आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) क्या है ??
- यह कंप्यूटर जैसी मशीनों की कार्य करने के ऐसी क्षमता है जिनके लिए मानव मष्तिष्क की आवश्यकता होती है।
- इन मशीनों में सीखने,कारण जानने,निर्णय लेने,दृश्य बोध तथा विश्लेषण करने जैसी क्षमताएं होती है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता
- इसका उपयोग बड़े कारखानों में तथा अंतरिक्ष संबंधी जटिलता युक्त क्रियाकलापों में किया जाता है,इससे यह सुविधा युक्त हो जाती है।
- AI का उपयोग कार बनाने वाली मशीनों में पार्ट्स बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
- रेडियोएक्टिव पदार्थो के इस्तेमाल में भी मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भी AI का इस्तेमाल किया जाता है।
- वित्त संबंधी आंकड़ो का संरक्षण करने एवं भविष्य में इनके दोबारा विश्लेषण करने के लिए इसका प्रयोग बैंकिंग क्षेत्र में भी किया जाता है।
- जलवायु संबंधी गतिविधियों के बारे में बेहतर जानकारी के लिए भी AI का उपयोग किया जाता है जिससे जान- माल के नुकसान को कम किया जा सके।
- इनके अतिरिक्त इनका उपयोग व्यापार,संगीत,सैन्य,प्रकाशन एवं लेखन, टेलीफोन कस्टमर केयर जैसे क्षेत्रों में भी किया जाता है।
- जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी AI का स्वरूप है जिससे जाम जैसी समस्या का समाधान मिलता है।
AI Basics in Hindi| आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मूल बातें
AI का प्रभाव
- AI में मानव की अपेक्षा तीव्र गति से कार्य करने की क्षमता होगी और साथ ही यह थकान रहित हो कर लम्बे समय तक कार्य करेगा जिससे मानव रोजगार के प्रभावित होने की संभावना होती है।
- व्यापार बैंकिंग आदि क्षेत्रों में तीव्रता के साथ ही धोखाधड़ी के बढ़ने के भी संभावनाएं बढ़ जाती है।
- परिवहन के क्षेत्रों में इसके प्रयोग से तीव्रता आएगी तथा सड़को पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी होगी लेकिन जीपीएस के गलत होने की स्थिति में गुमराह होने की संभावनाएं भी बनी रहती है जो कभी-कभी समस्या का कारण बन जाती है।
- AI में डेटा विज्ञान,अल्गोरिथम का उपयोग होता है जिनसे रोजगार के अवसर बढ़ जाते है परंतु इसके अनुपात में मध्यमवर्गीय परिवारों में बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी।
Artificial Intelligence (AI) Basics
Note: Want to share this story with someone? Just click on the icons below.